झारखंड के चाईबासा में गुरुवार शाम को सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ लगभग 10 युवकों ने गैंगरेप किया. (सांकेतिक तस्वीर)
चाईबासा. झारखंड के चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दो नाबालिग को भी अरेस्ट किया गया है. बता दें कि चाईबासा में गत 20 अक्टूबर को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में हवाई अड्डे के पास गुरुवार शाम को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ लगभग 10 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. मेडिकल जांच में युवती संग बलात्कार की पुष्टि हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गैंगरेप पीड़ित युवती द्वारा 9-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित युवती की चिकित्सिकीय जांच कराई गई, जिसमें बलात्कार की पुष्टि होने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़ित लड़की अपने दोस्त के साथ थी, तब यह दरिंदगी हुई.
बताया जा रहा है कि पीड़िता झींकपानी की रहने वाली है और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह चाईबासा शहर के कमरहातु में किराये का मकान लेकर रह रही थी, जहां से वह ‘वर्क फ्रॉम होम’ माध्यम से अपना काम कर रही थी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल, इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chaibasa news, Gang Rape, Jharkhand news