सुरक्षाबलों ने बरामद बमों को मौके पर ही नष्ट कर दिया
चाईबासा. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सली कमांडर अनमोल दा के दस्ते के गिरफ्तार सदस्य जयमन अरकी की निशानदेही पर पुलिस ने गोइलकेरा के वनग्राम केदाबूरु के पास कच्ची सड़क से 5-5 किलो के 21 आईईडी बम (IED Bombs) बरामद किये. नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बमों को प्लांट किया था. पुलिस को सर्च ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) में ये सफलता मिली.
गिरफ्तार नक्सली जयमन आरकी से पूछताछ में मिली जानकारी पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की संयुक्त टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान टीम ने गोइलकेरा के वनग्राम केदाबूरु के पास कच्ची सड़क से 5- 5 केजी के 21 आईडी बम बरामद किये. बमों को सीरिज में लगाया गया था.
पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने बम लगाये थे. लेकिन उनके नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया गया. बाद में बरामद बमों को उसी जगह पर नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में गोइलकेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि 3 दिन पहले चक्रधरपुर-सोनुआ मेन रोड पर दिगीलोटा के पास रोड के नीचे से दो शक्तिशाली सिलेंडर बम (Cylinder Bomb) बरामद किए गए. दोनों बम 14-14 किलो के थे, जिन्हें सुरक्षाबलों ने वहीं डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों (Naxals) ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बम को सड़क के नीचे लगा दिया था. हालांकि सुरक्षाबलों ने बम को बरामद और सुरक्षित डिफ्यूज कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी.
.
Tags: Chaibasa news, Jharkhand news