होम /न्यूज /झारखंड /लॉकडाउन में फंसे मां-बाप की नाबालिग बच्ची से गैंगरेप, चाचा समेत छह मुलजिम गिरफ्तार

लॉकडाउन में फंसे मां-बाप की नाबालिग बच्ची से गैंगरेप, चाचा समेत छह मुलजिम गिरफ्तार

पुलिस ने गैंगरेप के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने गैंगरेप के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बच्ची शनिवार शाम को शौच के लिए खेत गयी थी. इसी दौरान चचेरे चाचा ने अपने दोस्तों के साथ उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया ...अधिक पढ़ें

    चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के टोकलो में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई. लॉकडाउन (Lockdown) में कोलकाता (Kolkata) में फंसे मां-बाप की नाबालिग बेटी (Minor Girl) के साथ पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो में सामूहिक बलात्कार (Gangrape) की वारदात हुई. पुलिस के मुताबिक, इस गैंगरेप को पीड़िता के चचेरे चाचा ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. वारदात बीते शनिवार की है. बच्ची के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी गांव के ही हैं. पीड़िता के मां-बाप कोलकाता के ईंट-भट्ठे में काम करते हैं.

    शौच के लिए खेत गई थी बच्ची  

    थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, बच्ची शनिवार शाम को शौच के लिए खेत गई थी. इसी दौरान चचेरे चाचा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. इस वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों की धमकी से डरी बच्ची एक दिन तक तो किसी तरह अपने घर में चुप रही. लेकिन, सोमवार सुबह उसने अपनी मौसी को वारदात के बारे में बता दिया. मौसी ने पीड़िता के साथ टोकलो थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

    सभी आरोपी गिरफ्तार 

    केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों महेंद्र बांकिरा, विजय बांकिरा, चंदन हांसदा, राजकुमार तांती, रावकन केराई व चुनमुन केराई को गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच कराने के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. लेकिन, चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण उसे सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है, जहां बोर्ड गठन के बाद उसकी मेडिकल जांच होगी.

    पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज 

    टोकलो पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. थानाप्रभारी रघुनाथ किस्कू ने बताया कि वारदात में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ 376-डी आईपीसी एवं पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. नाबालिग बच्ची के माता-पिता कोलकाता में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. पीड़िता अपने परिजनों के साथ गांव में रहती है.

    रिपोर्ट- उपेन्द्र गुप्ता 

    ये भी पढ़ें- महिला कोच को अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में शूटिंग कोच भगीरथी सुमाय बर्खास्त

    Tags: Chaibasa news, Coronavirus, Gang Rape, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें