बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University, BHU)ने जूनियर रिसर्च फैलो (Junior Research Fellow) और जूनियर रिसर्च एसोसिएट (Junior Research Associate) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी BHU की ऑफिशियिल वेबसाइट
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि बस समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस पोस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर हैं. इसके पहले या इस तारीख तक आवेदन कर दें.
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए. वहीं उन उम्मीदवारों को दी जाएगी, जिन्होंने NET / GATE या उसके समकक्ष परीक्षा पास की हो.
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को पीएच.डी. कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कम से कम एक रिसर्च पेपर प्रकाशित होना चाहिए. वहींं उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, साइंटोमेट्रिक्स के क्षेत्रों में रिसर्च किया हो और अनुभव हो.
उम्मीदवारों को अपना सीवी (सादे कागज पर) नाम, पता (स्थायी और पत्राचार), मोबाइल नंबर, ई-मेल पते और अन्य शैक्षिक योग्यता और अनुभव विवरण के साथ प्रो विवेक कुमार सिंह, प्रिंसिपल को इस पते पर भेजना होगा. उम्मीदवार को अन्वेषक, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी- 221005, उत्तर प्रदेश या डाक के माध्यम से भेजना होगा. वहीं ईमेल के माध्यम से: vivekfibhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 04:37 IST