IIT Madras में कैंपस प्लेसमेंट हो रहा है.
नई दिल्ली. IIT Madras Placements 2022: कई सारे स्टूडेंट का पढ़ाई पूरी करके नौकरी करने का सपना होता है और जब वो नौकरियां करोंडों के पैकेज वाली हो तो फिर क्या कहना. दरअसल, इन दिनों देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रमुख आईआईटी मद्रास सहित आईआईटी रुड़की और गुवाहाटी में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें पहले दिन आईआईटी मद्रास के 25 स्टूडेंट को 1 करोड़ से अधिक के पैकेज की जॉब ऑफर की गई है. जबकि पहले दिन 4 कंपनियों ने कुल 15 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल ऑफर दिया है. वहीं पहले दिन जॉब पाने वाले स्टूडेंट की कुल संख्या 445 रही जिन्हें ऑफर लेटर दिया गया है.
बता दें कि इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की गई है. सूचना के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल प्लेसमेंट का ग्राफ ज्यादा बेहतर देखने को मिल रहा है. कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 1722 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं इस साल रिक्रूटमेंट के कुल 331 कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हो रही हैं. इन कंपनियों में कुल 722 प्रोफेशनल की जरूरत है.
इंटरनेशनल पैकेज में हुई 3 गुना की बढ़ोतरी
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल पैकेज में हुई 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2022 में पहले दिन संस्थान में टॉप ऑफर 2.15 करोड़ रुपये का रहा है. पिछले साल इंटरनेशनल लेवल के लिए 1.6 करोड़ रुपये और नेशनल लेवल पर 1.3 करोड़ प्रतिवर्ष की जॉब ऑफर की गई है. जबकि उसके पहले साल में टॉप इंटरनेशनल पैकेज 69.05 लाख रुपये था.
ये भी पढ़ें:
दिसंबर में होंगी एसएससी, टीईटी, बैंक पीओ समेत ये बड़ी परीक्षाएं, देखें पूरा एग्जाम कैलेंडर
पहले प्रयास में IAS ऑफिसर कैसे बनें? इन टिप्स के साथ 100% होंगे सफल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IIT Madras, IIT Placement 2021, Job news