होम /न्यूज /नौकरियां /Agniveer Bharti: सेना अग्निवीर भर्ती में इन उम्मीदवारों को मिलते हैं बोनस मार्क्स, 50 नंबर तक मिल सकती है रियायत

Agniveer Bharti: सेना अग्निवीर भर्ती में इन उम्मीदवारों को मिलते हैं बोनस मार्क्स, 50 नंबर तक मिल सकती है रियायत

Agniveer Bharti: अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल में भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है. (File Photo)

Agniveer Bharti: अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल में भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है. (File Photo)

Agniveer Bharti: हाल ही में यूपी के युवाओं के लिए निकाली गई भर्ती (Army Jobs News) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हुई ...अधिक पढ़ें

Agniveer Bharti: भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए हम महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं. गौरतलब है कि सेना में अग्निवीरों की भर्ती (Army Jobs) के लिए अलग अलग राज्यों में भर्ती रैलियों का नोटिफिकेशन निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में यूपी के युवाओं के लिए निकाली गई भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हुई है. अन्य राज्यों के लिए भी आगे भर्तियां निकलती रहेंगी. ऐसे में हम आपको भर्ती के विशेष नियमों नियम की जानकारी देने जा रहे हैं. जिसके तहत कुछ वर्गों के उम्मीदवारों को मार्क्स में छूट मिलती है.

अग्निवीर भर्ती के लिए हाल ही में जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के तहत परीक्षा और फिजिकल टेस्ट मिलाकर कुल 200 अंकों में परीक्षण होता है. जिनमें विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाती है. जोकि निम्नलिखित है-

कैटेगेरीएक्स्ट्रा मार्क्स
पूर्व कर्मचारी के बेटे या युद्ध में शहीद हुए जवानों की पत्नी एवं भूतपूर्व कर्मचारियों की विधवा एवं अन्य20
खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया हो20
खेल में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो और किसी भी टीम इवेंट में 8वें स्थान या उससे ऊपर पहुंचे हों.15
इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में कॉलेज व यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया हो और कोई मेडल जीता हो या 6वाँ स्थान प्राप्त किया हो.10
राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो और कोई मेडल जीता हो10
राज्य स्तर पर अपने ज़िले का प्रतिनिधित्व किया हो और कोई मेडल जीता हो या चौथे स्थान पर समाप्त किया हो5
एनसीसी ए सर्टिफ़िकेट धारक5
एनसीसी बी सर्टिफ़िकेट धारक10
एनसीसी सी सर्टिफ़िकेट धारक20
एनसीसी सी सर्टिफ़िकेट धारक और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया हो25
‘ओ’ लेवल का सर्टिफ़िकेट कोर्स करने वाले (अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए)15
10वीं के साथ दो वर्षीय आईटीआई20
10वीं के साथ 2 या 3 वर्षीय डिप्लोमा30
12वी के साथ एक वर्षीय आईटीआई30
12वीं के साथ 2 वर्षीय आईटीआई40
12वीं के साथ डिप्लोमा50

अधिकतम बोनस अंक 25 अंक दिए जा सकते हैं, अगर उम्मीदवार एक से ज्यादा श्रेणी के अंतर्गत आता है. हांलाकि अग्निवीर टेक्निकल के लिए 50 अंक तक की छूट मिल सकती है, अगर वह आईटीआई/ डिप्लोमा क्वॉलिफाइड है तो.

ये भी पढ़ें-
Bihar Board Inter Toppers 2023: किसी के पिता ऑटो चालक, तो किसी के किसान, पढ़ें बिहार बोर्ड टॉपर्स के सफलता की कहानियां
SDO Vs BDO: SDO और BDO में क्या होता है अंतर, कौन है अधिक पावरफुल? जानिए क्या है काम करने के तरीके

Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Government jobs

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें