नई दिल्ली. एम्स जोधपुर (All India Institute of Medical Science, Jodhpur ) ने जोधपुर सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 106 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एम्स जोधपुर की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास एमडी व एमएस की भी डिग्री होनी चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी गई है.
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रूपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 800 रूपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 26, 2021, 12:16 IST