ALIMCO Recruitment 2022 : आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आज 18 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि है. नोटिस के अनुसार कुल 33 वैकेंसी है. आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://www.alimco.in/ पर जाकर करना है. नोटिस में कहा गया है कि आवेदन के बाद किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें. किसी अपडेट की जानकारी उम्मीदवारों को अलग से नहीं दी जाएगी.
ALIMCO Recruitment 2022 : वैकेंसी का डिटेल
जनल मैनेजर- 1 पद
सीनियर मैनेजर- 3 पद
डिप्टी मैनेजर- 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर- 3 पद
ऑफिसर- 4 पद
अकाउंटेंट- 1 पद
शॉप असिस्टेंट- 1 पद
सीएनसी ऑपरेटर्स- 4 पद
क्यूसी असिस्टेंट- 1 पद
टूल एंड डाई मेकर- 1 पद
प्रेस ऑपरेटर- 1 पद
वेल्डर- 2 पद
पेंटर- 2 पद
वर्कमैन- 4 पद
स्टोर असिस्टेंट- 1
मशीनिस्ट- 1 पद
ड्रॉफ्ट्समैन- 1 पद
ALIMCO Recruitment 2022 : कितनी मिलेगी सैलरी
जनल मैनेजर- 180200 रुपये प्रति माह
सीनियर मैनेजर- 14160 रुपये प्रति माह
डिप्टी मैनेजर- 108120 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट मैनेजर- 90100 रुपये प्रति माह
ऑफिसर- 54060 रुपये प्रति माह
अकाउंटेंट- 33859 रुपये प्रति माह
शॉप असिस्टेंट- 32111 रुपये प्रति माह
सीएनसी ऑपरेटर्स- 32111 रुपये प्रति माह
क्यूसी असिस्टेंट- 32111 रुपये प्रति माह
टूल एंड डाई मेकर- 32111 रुपये प्रति माह
प्रेस ऑपरेटर- 30832 रुपये प्रति माह
वेल्डर- 30832 रुपये प्रति माह
पेंटर- 30832 रुपये प्रति माह
वर्कमैन- 30832 रुपये प्रति माह
स्टोर असिस्टेंट- 30832 रुपये प्रति माह
मशीनिस्ट- 30832 रुपये प्रति माह
ड्रॉफ्ट्समैन- 30832 रुपये प्रति माह
ये भी पढ़ें
SSC Phase 9 exam 2021 : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 परीक्षा इन राज्यों में स्थगित
BPSC Exam Postpone : बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 6 फरवरी को होनी थी आयोजित
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news