नई दिल्ली (IAS Interview, UPSC Exam). देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी सालों तक की जाती है. वहीं, कुछ कैंडिडेट्स अपने पहले ही प्रयास में भी इसे पास कर लेते हैं. फिर रैंक के आधार पर उन्हें आईएएस (IAS Officer), आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस आदि सेवाओं के लिए चुना जाता है. प्रयागराज की रहने वाली 22 साल की अनन्या सिंह (Ananya Singh IAS) ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) क्लियर कर सबके लिए मिसाल पेश की है.
आईएएस अनन्या सिंह (Ananya Singh IAS Interview) ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए खास स्ट्रैटजी बनाई थी. अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Preparation Tips) की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस परीक्षा की तैयारी हर कोई अपने तरीके से करता है. जरूरी नहीं है कि एक का फॉर्मूला दूसरे पर भी फिट बैठे. लेकिन दूसरों की सक्सेस स्टोरी (IAS Success Story) जानकर आप उनसे प्रेरणा जरूर ले सकते हैं.
2019 में दी परीक्षा
अनन्या सिंह ने साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) दी थी. इसमें उन्होंने ऑल इंडिया स्तर पर 51वीं रैंक हासिल की थी (Ananya Singh IAS Rank). यह उनका पहला प्रयास था. उनका कहना है कि उन्होंने परीक्षा के लिए काफी अच्छी तरह से तैयारी की थी. हालांकि, रिजल्ट आने के बाद उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ था. अपनी दुरुस्त तैयारी के बावजूद उन्हें पहले ही प्रयास में इतनी अच्छी रैंक आने की उम्मीद नहीं थी.
ये भी पढ़ें:
IPS Interview: दरोगा की परीक्षा में हुए फेल, नहीं मानी हार और बन गए आईपीएस ऑफिसर
IAS Interview: तेज बुखार में दी परीक्षा, 9वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप
बचपन से बनना चाहती थीं आईएएस
अनन्या सिंह बचपन से ही आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का सपना देख रही थीं. इसी वजह से वे ग्रेजुएशन के आखिरी साल से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गई थीं (UPSC Exam Preparation Tips). अनन्या का मानना है कि यूपीएससी की सिविल सर्विस (Civil Services Exam) की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाना चाहिए. इससे हर विषय को बराबर समय दिया जा सकता है. साथ ही अपनी मजबूती और कमजोरी के बारे में भी पता चल जाता है.
इन बातों का रखें ख्याल
आईएएस ऑफिसर अनन्या सिंह का मानना है कि अभ्यर्थियों को पिछले कई सालों के पेपर जरूर देखने चाहिए. कई बार कुछ विषयों में प्रश्न रिपीट हो जाते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों को उत्तरों में इंट्रो, बॉडी, कॉन्क्लूजन (Conclusion) फॉर्मूला लागू करते समय कॉन्क्लूजन हमेशा सॉल्यूशन के साथ देना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |