Army Public School Jobs 2022 : स्कूल में टीचर और नॉन टीचिंग स्टाफ की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका है. आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार, हरियाणा में टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन फॉर्म का प्रारूप आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार की वेबसाइट apshisar.com पर जाकर डाउनलोड करना है. आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2022 है. इस भर्ती के लिए लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार ने अभी इंटरव्यू की तिथि घोषित नहीं की है. इंटरव्यू की तारीख घोषित की जाएगी तो इसका नोटिस जारी होगा. हालांकि इंटरव्यू फरवरी में ही आयोजित किया जाएगा.
आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार में वैकेंसी का डिटेल
टीजीटी- मैथ्स, सोशल साइंस
पीआरटी- अंग्रेजी, हिंदी, मैथ्स एवं ईवीएस
स्पेशल एजुकेटर
लाइब्रेरियन
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
टीजीटी- संबंधित विषय में ग्रेजुएट होने के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए. एडब्लूईएस की ओर से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल हुआ होना चाहिए. साथ ही सीटीईटी या हरियाणा टीईटी कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
पीआरटी- ग्रेजुएट होने के साथ बीएड किया होना चाहिए. बीएड कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किया होना जरूरी है. एडब्लूईएस की ओर से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल हुआ होना चाहिए. साथ ही सीटीईटी या हरियाणा टीईटी कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
स्पेशल एजुकेटर- ग्रेजुएशन के साथ स्पेशल एजुकेशन में बीएड या बीएड जनरल के साथ एक साल का स्पेशल एजुकेशन में बीएड.
लाइब्रेरियन-लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन या सामान्य ग्रेजुएशन के साथ लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए.
कैसे करना है आवेदन
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की वेबसाइट www.awesindia.com या आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार की वेबसाइट www.apshisar.com से आवेदन फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड कर लें. इसमें जानकारियां भरकर इसे आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार मिलिट्री स्टेशन, हिसार, पिन- 125006 (हरियाणा) पर रजिस्टर्ड डाक या साधारण डाक से भेज दें. आवेदन फॉर्म इस पते पर हाथ से भी ले जाकर जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म के साथ 100 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट जरूर भेजें.
ये भी पढ़ें
OPSC AAO Recruitment 2022 : सहायक कृषि अधिकारी पद पर नौकरियों के लिए इस दिन से करें आवेदन
BDL Recruitment 2022 : भारत डायनामिक्स में ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अपरेंटिस की वैकेंसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news, Teacher job