Assam Police Recruitment: असम पुलिस में भर्ती होने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है. वर्तमान में असम पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां (Assam Police Recruitment) जारी हैं. जिनके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती प्रक्रिया (Assam Police Recruitment) के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के कुल 320 पद भरे जाएंगे. हांलाकि भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर लेना चाहिए.
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 जनवरी 2022 है. उम्मीदवारों को हिदायत दी जाती है कि अंतिम दिनों में वेबसाइट पर लोड पड़ने से तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए वह जल्द आवेदन जमा कर लें.
पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा 20 से 24 वर्ष राखी गई है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो कि 100 अंकों की होगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की रहेगी. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
भर्ती संबंधी अधिक जानकारी एवं नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें-
UPSSSC Jobs 2022 : 2500 से अधिक आईटीआई इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए आवेदन आज से
RSMSSB JE Recruitment : राजस्थान में 1000 से अधिक जूनियर इंजीनियर की नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job