Assam Rifles Recruitment 2022: डायरेक्टर जनरल कार्यालय, असम राइफल्स, शिलांग ने टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. विभिन्न ट्रेड में भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जून 2022 को शुरू होगी एवं उम्मीदवार 20 जुलाई तक इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.
पदों पर भर्ती के लिए असम राइफल्स टेक्निकल एवं ट्रेडमैन भर्ती रैली का आयोजन 1 सितंबर 2022 से किया जाएगा. जिसके माध्यम से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के कुल 1281 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम राइफल्स के आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट करना होगा.
वैकेंसी डिटेल
कुल 1281 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें क्लर्क, पर्सनल असिस्टेंट, इलेक्ट्रिकल फिटर, लाइनमैन, व्हीकल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन समेत कई अन्य ट्रेंड्स के पद भरे जाएंगे.
आयु सीमा
पदों के लिए 1 अगस्त 2022 तक 18 से 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. हालांकि भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 10वीं, 12वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट एवं स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
RPSC Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में निकली सीनियर टीचर की एक और भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Sarkari Naukri 2022: आप अगर 12वीं पास हैं, तो दिल्ली पुलिस में पा सकते हैं नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 81000 होगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs