Bank Bharti 2022, CUB Recruitment 2022: सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने रिलेशनशिप मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट cityunionbank.com पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मई 2022 से शुरू हो गई है एवं उम्मीदवार 3 जून 2022 तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
हालांकि अभी भर्ती के तहत कितने रिक्त पद भरे जाएंगे इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. इसे लेकर घोषणा जल्द ही की जा सकती है.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा तिथि और इसके एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को जल्दी उपलब्ध करा दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में नियुक्त किया जाएगा.
भर्ती के लिए योग्यता
पदों के लिए न्यूनतम 22 एवं अधिकतम 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट शामिल है. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो 60 फ़ीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: आप रखते हैं ये योग्यता, तो बिजली विभाग में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आज से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी
SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 12 जून तक करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |