Bank Jobs 2022 : सहकारी बैंक में नौकरी चाहने वालों के लिए मौका है. अल्मोड़ा अबर्न को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने स्पेशल ऑफिसर आईटी, स्पेशल ऑफिसर लॉ, क्लर्क/कैशियर और क्लर्क/टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट almoraurbanbank.com पर जाकर करना है. अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में कुल 100 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2022 है. जबकि बैंक भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई या अगस्त में किया जाएगा.
अल्मोड़ा अबर्न को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
क्लर्क/कैशियर- 75 पद
क्लर्क/टाइपिस्ट- 8 पद
स्पेशल ऑफिसर आईटी- 15 पद
स्पेशल ऑफिसर लॉ- 2 पद
शैक्षिक योग्यता
क्लर्क/कैशियर- उत्तराखंड के किसी विवि से ग्रेजुएट. साथ ही एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. एमएस एक्सल की अच्छी नॉलेज जरूरी है.
क्लर्क/टाइपिस्ट- उत्तराखंड के किसी विवि से ग्रेजुएट. साथ ही एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए. एमएस एक्सल की अच्छी नॉलेज जरूरी है. अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग में अच्छी स्पीड होनी चाहिए.
स्पेशल ऑफिसर आईटी- कंप्यूटर साइंस में बीटेक या एमसीए या ग्रेजुएशन के साथ डोएक बी लेवल कोर्स किया होना चाहिए. साथ ही SQL/Oracle की नॉलेज होनी चाहिए.
स्पेशल ऑफिसर लॉ- एलएलबी किया होना चाहिए. साथ ही बैंकिंग/फाइनेंसियल/इंस्टीट्यूशंस में पांच साल काम का अनुभव होना चाहिए. या कम से कम पांच साल एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस के हुए हों.
आयु सीमा
स्पेशल ऑफिसर- 25 से 40 साल
क्लर्क- 21 से 40 साल
कितनी मिलेगी सैलरी
स्पेशल ऑफिसर- ऑफिसर्स ग्रेड-IV 16400-1155-27950-1410-35000-1755-43775 (30000 रुपये प्रति माह)
क्लर्क- 18000 रुपये प्रति माहआवेदन शुल्क
1500 रुपये
ये भी पढ़ें
RPSC Recruitment 2022 : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापकों की 417 वैकेंसी, आज से करें आवेदन, जानें योग्यता
Police Bharti 2022 : इस राज्य की रिजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल की निकली है भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank Job, Government jobs, Jobs in india, Jobs news