नई दिल्ली. केरल स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (Kerala State Co-operative Bank) ने ऑडिटर (Auditors) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की अधिकारिक वेबसाइट keralbobank.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक की ओर से विभिन्न जिलों के लिए ऑडिटर के पदों पर भर्तियां की जानी है.
ये कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को केरल राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड या जिला सहकारी बैंक की सर्विस से सेवानिवृत्त होना चाहिए. तीन वर्ष से अधिक के सेवानिवृत्त अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
इसका रखें ध्यान
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 मई 2021 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बैंक की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
KVS Admission-2021: केंद्रीय विद्यालय ने कोरोना के चलते स्थगित की एडमिशन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बेटियों के लिए 50% सीटें आरक्षित
इस पते पर भी कर सकते है आवेदन
अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र द जनरल मैनेजर (एचआर) केरल स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, तिरुवनंतपुरम -33 को भी डाक द्वारा भेज सकते हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in Corona era, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 16:25 IST