BARC Scientific Officers Recruitment 2022 : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर यानी बार्क (BARC) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट ओरिएंटेशन कोर्स (OCES) 2022 और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और फिजिक्स पोस्टग्रेजुएट्स डीएई ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम (DGFS) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 18 जनवरी से शुरू हो रही है. आवेदन बार्क की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर करना है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2022 है. जबकि आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2022 है.
जो उम्मीदवार ये कोर्स पूरा करेंगे उन्हें साइंटिफिक ऑफिसर सी के पदों पर भर्ती की जाएगी. साइंटिफिक ऑफिसर की नियुक्ति डीएई यूनिट या एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड में की जाएगी.
BARC Recruitment 2022 : साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए कोर्स
ओसीईएस- इस एक वर्षीय प्रोग्राम का संचालन मुंबई, कलपक्कलम, इंदौर और हैदराबाद में स्थित बार्क के पांच ट्रेनिंग स्कूलों द्वारा किया जा रहा है.
डीएफजीएस- यह प्रोग्राम दो साल का है. इस कोर्स के लिए बार्क की ओर से इंटरव्यू के जरिए चयन किया जाएगा.
BARC Recruitment 2022 : कितनी मिलेगी सैलरी
बार्क ओसीईएस डीजीएफएस स्टाइपेंड- ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 55000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा. साथ ही एक बार 18000 रुपये बुक अलाउंस मिलेगा.
बार्क साइंटिफिक ऑफिसर सैलरी- लेवल-10, सातवें वेतन आयोग के अनुसार हर महीने 56100 रूपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
BARC Recruitment 2022 : साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए आयु सीमा
जनरल कैटेगरी- 26 साल
ओबीसी- 29 साल
एससी और एसटी- 31 साल
कैसे होगा चयन
-ऑनलाइन परीक्षा
– गेट स्कोर
-इंटरव्यू
BARC Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क- 500 रुपये प्रति माह
ये भी पढ़ें
BPSC Recruitment 2022: BPSC ने निकाली हैं बंपर नौकरियां, आज से करें आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल
बिहार:1200 नियोजन इकाईयों में शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू, जल्द मिलेंगे जॉइनिंग लेटर, जानें शेड्यूल डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BARC, Government jobs, Jobs in india, Jobs news