BPSSC Bihar Police SI Sergeant Result 2021-2022, Bihar Police SI Result 2021-2022 Date: बिहार पुलिस एसआई एवं सार्जेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (Bihar Police SI Result 2021-2022 Date) अब अगले सप्ताह जारी होना मुश्किल है. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Police SI Result 2021-2022 Date) जनवरी के अंतिम हफ्ते में जारी किया जा सकता है. लेकिन अभी तक परीक्षा की आंसर की भी जारी नहीं हुई है, ऐसे में इस माह रिजल्ट (BPSSC Bihar Police SI Sergeant Result 2021-2022) जारी होना मुश्किल लग रहा है.
गौरतलब है कि रिजल्ट से पहले परीक्षा की प्रारंभिक आंसर की जारी की जाएगी. जिस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मंगाई जाएंगी. आपत्तियों पर विचार के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे. ऐसे में इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाएगा. हांलाकि फरवरी मध्य तक रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं.
इससे पहले बिहार पुलिस में एसआई के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया गया था. अब प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर पदों की संख्या से 20 गुना उम्मीदवार मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
MPRDC Recruitment 2022: MPRDC में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, बस करना होगा ये काम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job