नई दिल्ली. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) की ओर से निकाली गई सहायक अभियोजन पदाधिकार भर्ती के लिए मेन परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन पदाधिकारी मेन परीक्षा के लिए 4 मई 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. कुल 553 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर हुई थी. परीक्षा में कुल 19201 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कुल 3,995 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 27 अप्रैल 2021 को जारी किए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 13, 2021, 12:31 IST