BPSC 66th Interview Letter: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने 66वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू लेटर जारी कर दिया है. आयोग ने दो प्रपत्र आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करा दिए हैं, जिसे उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान अपने साथ लाना होगा. गौरतलब है कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 18 मई 2022 से इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं, जो कि 4 जून तक चलेंगे.
मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया है. ध्यान दें कि अधिमानता प्रपत्र जमा करने के बाद किसी प्रकार के बदलाव नहीं किए जा सकेंगे.
इसके अलावा उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन अपने साथ अनिवार्य दस्तावेजों के साथ उनकी फोटो कॉपी भी लेकर जाना होगा. अनिवार्य दस्तावेज में 10वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, आयु सीमा में छूट का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट आकार की फोटो शामिल है. बताते चलें की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से बीपीएससी द्वारा कुल 689 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये भी पढ़े
PSSSB Forest Guard Bharti 2022 : पंजाब में फॉरेस्ट गार्ड सहित कई पदों पर बंपर नौकरियां, शॉर्ट नोटिस जारी
SSC Selection Post 10 का नोटिफिकेशन जल्द, 10वीं, 12वीं पास, ग्रेजुएट के लिए 1900 से ज्यादा नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |