होम /न्यूज /नौकरियां /BPSC 67th Exam 2021-22 : बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई सीटें, ये नया पद शामिल

BPSC 67th Exam 2021-22 : बिहार लोक सेवा आयोग ने बढ़ाई सीटें, ये नया पद शामिल

BPSC 67th Exam: आयोग ने छठवीं बार परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ाई है.

BPSC 67th Exam: आयोग ने छठवीं बार परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ाई है.

BPSC 67th Exam 2021-22 : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं परीक्षा में रिक्त पदों की संख्या एक बार फिर से बढ़ा दी है. बीपीएसस ...अधिक पढ़ें

    BPSC 67th Exam 2021-22 : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं परीक्षा 2021-2022 को लेकर एक नोटिस जारी की है. बीपीएससी की इस नोटिस के अनुसार, 67वीं परीक्षा में सीटों की संख्या एक बार फिर से बढ़ा दी गई है. नोटिस के अनुसार, बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 4 सीटें बढ़ा दी गई हैं. ये चार पद प्रोबेशन पदाधिकारी (बिहार प्रोबेशन सेवा) गृह विभाग (कारा) के हैं. इसमें दो पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं. जबकि दो अन्य पद एससी वर्ग के लिए हैं. बीपीएससी ने इससे पहले 16 दिसंबर को नोटिस जारी करके 68 सीटें बढ़ाई थी. इसमें लेबर इन्फोर्समेंट ऑफिसर और जेल सुपरिंटेंडेंट के पद शामिल थे.

    24 सितंबर को जारी हुआ था विज्ञापन

    बीपीएससी ने अपने ताजा नोटिस में कहा है, 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 24 सितंबर 2021 को विज्ञापन प्रकाशित करते हुए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थ्ज्ञे. इस विज्ञापन के प्रकाशन के बाद 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति के लिए गृह विभाग (कारा) से कुल 4 रिक्तियों की अधियाचना प्राप्त हुई है. जिन्हें उक्त प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों में जोड़ दिया गया है.

    ये भी पढ़ें

    OSSC Recruitment 2022 : मत्स्य और ट्रैफिक विभाग में 12वीं पास के लिए नौकरियां

    Sainik School Jobs : सैनिक स्कूल में 10वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए नौकरियां, फटाफट करें आवेदन

    Tags: BPSC exam, Government jobs, Jobs in india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें