BPSC 67th Mains Exam : 67वीं परीक्षा के जरिए 700 से अधिक पदों पर भर्ती होगी.
BPSC 67th Mains Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नोटिस जारी किया है. बीपीएससी ने प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदारों को मेन्स एग्जाम के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है. बीपीएससी के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जो उम्मीदवार 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित फीस के साथ अप्लाई नहीं कर सके हैं वे नेट फीस के साथ अभी भी फॉर्म सबमिट कर सकते है.
आयोग ने कहा है कि आवेदन शुल्क 10 दिसंबर तक जमा करके फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन शुल्क बैंक ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करना है. इसे सेक्रेटरी, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के नाम से बनवाना है. 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन बीपीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर करना है.
1600 से अधिक उम्मीदवार हुए हैं प्रीलिम्स में पास
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 11622 कैंडिडेट मेन्स के लिए पास हुए हैं. बीपीएससी मेन्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर को शुरू हुई थी. आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा की डेट भी घोषित कर दी है. मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगी.
ये भी पढ़ें-
छठी से लेकर 8वीं तक सिलेबस में किया जा रहा बदलाव, जानें क्या होगा इसका असर
Indian Army Ranks and Posts: इंडियन आर्मी में कितनी रैंक और कौन-कौन से पद होते हैं? जानिए यहां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BPSC exam, Exam dates, Government jobs