नई दिल्ली. BPSC 67th Notification 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अधिसूचना जारी कर 67वीं सिविल सेवा परीक्षा के पदों की संख्या में संशोधन किया है. आयोग द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार 67वीं BPSC परीक्षा में अब 575 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इससे पहले आयोग ने 25 सितंबर को बीपीएससी 67वीं सिसिल सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की थी.
तब आयोग ने परीक्षा के माध्यम से 555 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए नया नोटिफिकेशन जारी कर पदों की संख्या बढ़ाई गई है. बता दें कि BPSC 67वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए 30 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके लिए 5 नवंबर 2021 तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है.
BPSC 67th Prelims Exam 2021: यहां देखें नोटिफिकेशन
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर संशोधित नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इसके अलावा नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक नीचे दी जा रही है. उम्मीदवार इस पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यहां देखें नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-
SSB Recruitment 2021: SSB में बिना परीक्षा नौकरी का मौका, वेतन 80000 तक
Railway Jobs: रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक वैकेंसी, ऐसे होगा आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BPSC, BPSC exam, Government jobs