BPSC 68th PT Exam : 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी.
BPSC 68th PT Exam : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 12 फरवरी को होन जा रही 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा का आयोजन बिहार के सभी 38 जिलों में 805 केंद्रों पर किया जाएगा. बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 4 लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. इसमें से डेढ़ लाख लड़कियां और सात हजार दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हैं. बीपीएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जनवरी को ही जारी किया जा चुका है. इसे बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी की 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए राज्य में विभिन्न पदों पर 324 रिक्तियां भरी जाएंगी. बीपीएससी ने नई परीक्षा पद्धति और गाइडलाइन आदि के बारे में जानकारी दी है.
इस बार होगी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग
बीपीएससी ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा में एक जो बड़ा बदलाव किया है, वह है निगेटिव मार्किंग. गलत जवाब दिया तो 0.25 अंक कटेंगे. यदि चार प्रश्नों के गलत जवाब दे दिए तो पूरे एक नंबर कट जाएंगे. परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा.
सुबह 11 बजे के बाद नो एंट्री
बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और दोपहर दो बजे तक चलेगी. लेकिन परीक्षा केंद्र में एंट्री सुबह 11 बजे तक ही होगी. इसे बाद एंट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Jobs : आर्मी, BSF, मेडिकल कॉलेज, UPSC और इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरियां
UPSC Interview: IAS बनना है तो इंटरव्यू में करें ये काम, सबसे ज्यादा आएंगे आपके नंबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BPSC exam, Exam date, Government jobs