नई दिल्ली. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर (APO) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. आयोग रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की है. बीपीएससी एपीओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 07 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. आयोग ने नोटिफिेशन में बताया है कि जल्द ही अभ्यर्थियों के मार्क्स भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बीपीएसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एपीओ भर्ती प्रारंभिक परीक्षा बिहार के सात जिलों में 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें कुल 19201 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3995 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है.
- सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करें
- होम पेज पर Results: Assistant Prosecution Officer (Preliminary) Competitive Examination. (Advt. No. 01/2020) लिंक मिलेगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 21:43 IST