BPSC Bihar Headmaster Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC द्वारा हेड मास्टर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्दी की जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि हेड मास्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 मई 2022 को किया जाएगा. जो कि पटना के विभिन्न केंद्रों में आयोजित होगी. ऐसे में बीपीएससी द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपने क्रिडेंशियल के माध्यम से लॉगिन करना होगा. परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 तक चलेगी. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र एवं समय की सूचना साझा की जाएगी. साथ ही उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर जैसे डिटेल दर्ज होंगे.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बीपीएससी हेडमास्टर परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों का आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा. अब अपनी डिटेल दर्ज कर लॉग इन करना होगा. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
बताते चलें कि पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसके तहत कुल 6421 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च 2022 में जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: आप रखते हैं ये योग्यता, तो बिजली विभाग में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, आज से आवेदन शुरू, होगी अच्छी सैलरी
SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, 12 जून तक करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |