BPSC Paper Leak : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद ऐसे कांड रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है. भविष्य में परीक्षाओं पर कोई सवाल न उठे, पेपर लीक या वायरल न हों इसके लिए आयोग अपनी परीक्षाओं में बदलाव करने जा रहा है. इसके लिए जल्द ही एक कमेटी गठित की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएससी अपनी भर्ती परीक्षाएं संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के पैटर्न पर करने की तैयारी में है. यह भी संभव है कि रद्द की गई बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए तो वह नए पैटर्न के अनुसार हो.
बीपीएससी परीक्षा पैटर्न में बदलाव के साथ यूपीएससी की तरह बड़ी भर्ती परीक्षाओं में सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाने की तैयारी में है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वर्तमान में बीपीएससी की परीक्षाओं में जैमर का इस्तेमाल बेहद कम होता है.
बीपीएससी एकेडमिक और प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े बदलाव करने जा रहा है. प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा में बदलावों पर विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Govt Jobs 2022 : बिजली कंपनी में 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट के लिए 1200 से अधिक नौकरियां, नोटिफिकेशन जल्द
Sarkari Naukri 2022: इस राज्य में निकली है नर्सिंग ऑफिसर के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती, जान लें सभी डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BPSC exam, Government jobs, Jobs in india, Upsc exam