BPSC Exam Postpone : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने छह फरवरी 2022 को होने वाली बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने का नोटिस जारी किया है. इसे वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. बीपीएससी की ओर से सोमवार को जारी नोटिस में कहा गया है, विज्ञापन संख्या -03/2021 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 06-02-2022 को निर्धारित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आयोजित नहीं की जा सकेगी.
आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में होना संभावित है. 6 फरवरी से पहले यह परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को होनी थी.
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए कुल 287 वैकेंसी है. योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के बाद होगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा.
ये भी पढ़ें
BPSC Recruitment 2022: BPSC ने निकाली हैं बंपर नौकरियां, आज से करें आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल
बिहार:1200 नियोजन इकाईयों में शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू, जल्द मिलेंगे जॉइनिंग लेटर, जानें शेड्यूल डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BPSC exam, Exam postpone, Government jobs