BRO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.
BRO Recruitment 2023: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ में बंपर भर्तियां निकली हैं. खास बात यह है कि 10वीं पास के साथ कुछ सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वर्तमान में बीआरओ में 567 पदों पर भर्तियां हो रही हैं. जिनमें रेडियो मकैनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राइवर, ड्रिलर समेत विभिन्न पद शामिल हैं.
पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. जिसके लिए उम्मीदवार बीआरओ की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान दें कि 13 फरवरी तक यह आवेदन प्रक्रिया जारी है.
कौन कर सकता है आवेदन
पदों के लिए 10वीं पास के साथ कुछ सर्टिफिकेट शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगे गए हैं. जिसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि कुछ पदों के लिए यह 27 वर्ष है. साथ ही आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने पर उम्मीदवारों को केवल ₹50 शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
Indian Coast Guard Recruitment 2023: कोस्ट गार्ड में बन सकते हैं नाविक, 10वीं, 12वीं पास के लिए शानदार मौका
Sarkari Naukri 2023 : एमपी में 1400 से अधिक चिकित्सा अधिकारी की निकली भर्ती, 19 फरवरी तक करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BRO, Government jobs, Job
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त