BSSC CGL 2022 Exam Date: परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 दिसंबर 2022 को किया जाना है.
BSSC CGL 2022 Exam Admit Card: बिहार में 2187 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा को लेकर ज़रूरी सूचना है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, BSSC ने परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी सूचना साझा की है. जिसमें आयोग ने उम्मीदवारों से सचेत रहने की सलाह दी है. अगर आपने भी बीएसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी यहां चेक कर सकते हैं.
ग़ौरतलब है कि बीएसएससी की ओर से सीजीएल परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 दिसंबर 2022 को किया जाना है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैल रही थी कि आयोग ने परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी है और परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब बीएसएससी ने नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को ऐसे किसी भी अफ़वाह से बचने के लिए कहा है.
बीएसएससी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा तय समय पर होने जा रही है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी सूचना पर यक़ीन करने से पहले उसे क्रॉस चेक कर लें. फ़िलहाल बीएसएससी के नोटिस के बाद परीक्षा तय समय पर 23 एवं 24 दिसंबर को ही होगी और परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएंगे.
ग़ौरतलब है कि बिहार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 2187 पद भरे जाने हैं. पदों के लिए होने वाली पीटी परीक्षा 150 अंकों की होगी. जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर विज़िट करें.
ये भी पढ़ें-
Board Exam 2023 : पहली बार बोर्ड परीक्षा की साढे तीन करोड़ कॉपियों पर होगा बारकोड, असंभव होगी हेराफेरी
CTET 2022: 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे सीटीईटी परीक्षा, जानें पेपर में क्या पूछा जाएगा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Job
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट