नई दिल्ली. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (Bihar Technical Service Commission) की ओर से चिकित्सा अधिकारी सहित कई पदों के लिए निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2021 निर्धारित की गई थी. अब इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून 2021 तक बीटीएससी की अधिकारिक वेबसाइट pariksha.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 6338 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बीटीएससी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ ही संबंधित पोस्ट के लिए पीजी की डिग्री होनी चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 37 से 40 वर्ष होनी चाहिए. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 31, 2021, 14:44 IST