होम /न्यूज /नौकरियां /Budget 2023: बजट में बड़ी घोषणा, 38,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, 47 लाख युवाओं को दिया जाएगा भत्ता

Budget 2023: बजट में बड़ी घोषणा, 38,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, 47 लाख युवाओं को दिया जाएगा भत्ता

Budget 2023:  3 साल में 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

Budget 2023: 3 साल में 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

Budget 2023, Govt Teacher Recruitment: वित्त मंत्री ने शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं. ...अधिक पढ़ें

Budget 2023, Govt Teacher Recruitment: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश किया. जिसमें उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं कीं. वित्त मंत्री ने शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं. जिनमें सबसे प्रमुख है शिक्षकों की भर्ती. वित्त मंत्री ने कहा है कि देश भर के 740 एकलव्य स्कूलों में अगले 3 साल में 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

बता दें कि एकलव्य स्कूलों की योजना साल 2018 में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली लेकर आए थे. इन स्कुलों में आदिवासी बच्चों को शिक्षा दी जाती है. वित्त मंत्री ने इन स्कूलों के बजट में 581.96 करोड़ रुपए का इजाफा किया और 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जानकारी दी.

नेशनल अप्रेंटिसशिप स्कीम शुरू होगी
इसके अलावा वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को भत्ता दिया जाएगा. वहीं नेशनल अप्रेंटिसशिप स्कीम शुरू करने की भी घोषणा उन्होंने की. साथ ही वित्त मंत्री ने पीएम कौशल विकास योजना 4.0 शुरू करने की भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-
GK Questions : भर्ती परीक्षाओं में संविधान, भूगोल, सांइस से पूछे जाते हैं जीके के ऐसे सवाल, जवाब भी जानें
IGC Recruitment 2023 : भारतीय तटरक्षक में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Tags: Budget, FM Nirmala Sitharaman, Government teacher job

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें