CGPSC Medical Specialist Interview 2021Postponed: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन और इंटरव्यू की प्रक्रिया 25 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जाना था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. इंटरव्यू और दस्तावेद सत्यापन की संशोधित तिथि बाद में आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
इस संबंध में लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर नोटिस जारी किया है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को देख सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इन पदों के लिए इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम को स्थगित किया गया है.
बता दें कि मेडिकल स्पेशलिस्ट के कुल 641 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2021 तक चली थी.
यह मांगी गई थी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (Chhattisgarh govt jobs 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्था के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री से साथ संबंधित विषय में पीजी की भी डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण भी होना चाहिए.
यहां क्लिक कर देखें नोटिस
यह भी पढ़ें –
CGPSC Recruitment 2022: लॉ ऑफिसर पदों पर निकली नौकरियां, सैलरी 1.50 लाख से अधिक, जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukri Result 2022: बीटेक और एमबीए पास के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CGPSC, Exam date, Exam news, Exam postponed, Government jobs