CGPSC PCS 2022: आवेदन प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू होगी.
CGPSC Recruitment 2022, CGPSC PCS Notification 2022: छत्तीसगढ़ सरकार में अधिकारी बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया ख़बर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके अनुसार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू होगी. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकेंगे.
जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 189 पद परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे. जिनमें विभिन्न अधिकारी के पद शामिल हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रहेगी. वहीं 21 एवं 22 दिसंबर को अप्लीकेशन फ़ॉर्म में संशोधन किया जा सकता है. वहीं परीक्षा तिथि की बात करें तो छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फ़रवरी 2023 को कराया जा सकता है. वहीं मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 11, 12, 13 एवं 14 मई 2023 है.
कौन कर सकता है आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हांलाकि प्रदेश के निवासियों के लिए यह 21-35 वर्ष है. वहीं प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें और छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन
भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. तीनों राऊंड को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों की पदों पर नियुक्ति होगी. इसके अलावा भर्ती संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस लिंक
https://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_SSE_2022_26112022.pdf पर जाएं और नोटिफिकेशन चेक करें.
ये भी पढ़ें-
CISF Recruitment 2022: 10वीं पास का है सर्टिफिकेट, तो CISF में पाएं नौकरी, आवेदन शुरू, 67000 से अधिक है सैलरी
Sarkari Naukri 2022: रेल मंत्रालय में इन पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जल्द करें आवेदन, 48000 मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CGPSC, Government jobs, Job