Civil Judge Recruitment 2022 : गुजरात हाईकोर्ट ने सिविल जज भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है. गुजरात हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती का जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके तहत सिविल जज के 219 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. सिविल जज बनने की तैयारी कर रहे प्रतियोगी परीक्षार्थी गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर सिविल जज भर्ती 2022 का शॉर्ट नोटिफिकेशन देख सकते हैं. गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in है.
हाईकोर्ट जल्द ही सिविल जज भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी करने के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू करेगा. सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करने होंगे. इसके लिए गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया जाएगा.
सिविल जज पद के लिए शैक्षिक योग्यता
गुजरात में सिविल जज भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ की ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की उम्र कम से कम 25 साल और आधिकतम 35 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
गुजरात हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती के लिए तीन चरणों की परीक्षा से होकर गुजरना होगा. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा में भी पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में रखें इन 5 बातों का ख्याल, फेल होने से बच जाएंगे
RSMSSB VDO Exam : वीडीओ मुख्य परीक्षा का सिलेबस और पेपर पैटर्न जारी, यहां देखें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujrat news, High court, Jobs, Jobs news, Judge Vacancy