होम /न्यूज /नौकरियां /Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा के लिए बढ़ी आयु सीमा, अब इस उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा के लिए बढ़ी आयु सीमा, अब इस उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा के लिए बढ़ी आयु सीमा.

Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा के लिए बढ़ी आयु सीमा.

Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा की उम्र को लेकर काफी उत्‍सुकता रहती है. हर परीक्षा देने वाला अगर किसी कारणवश पर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. Civil Services Exam: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कई बार उम्र सीमा बीत जाने के कारण अभ्यर्थी आवेदन की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते थे, ऐसे में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिये ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर क्रमश: 35 और 40 वर्ष कर दी गई है. उम्मीदवारों को यह लाभ संबंधित परीक्षाओं के लिए एपीपीएससी द्वारा किए गए विज्ञापनों के संदर्भ में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि से दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में अरुणाचल प्रदेश कैबिनेट ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य श्रेणी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों के लिये ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर क्रमश: 35 और 40 करने को मंजूरी दे दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी की शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है. बता दें कि खांडू ने पिछले साल 22 नवंबर को घोषणा की थी कि एपीपीएससी परीक्षाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा तीन साल के लिए बढ़ा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-
Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में 249 पदों पर भर्ती, 18 साल के ऊपर के अभ्यर्थी करें आवेदन
HPSC recruitment 2023: Mining ऑफिसर बनने का मौका, 42 साल की उम्र वाले भी करें अप्लाई

अभी 32 साल तक के अभ्यर्थी करते थे आवेदन
कैबिनेट ने अरुणाचल सिविल सेवा और सिविल पदों (सीधी भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा) नियमावली के नियम तीन में संशोधन को मंजूरी दी. इसके अनुसार, राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा सामान्य श्रेणी के लिए 35 वर्ष और प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष होगी. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रस्तावित ऊपरी आयु सीमा उन सभी उम्मीदवारों पर भी लागू होगी, जिन्होंने सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, लेकिन परीक्षा अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा 2022 के दौरान प्रशासनिक कारणों से या तो रद्द कर दी गई या टाल दी गई. राज्य सरकार में सिविल सेवा और सिविल पदों पर सीधी भर्ती की वर्तमान आयु सीमा 32 वर्ष है और प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी गई है. (भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Civil Services, Civil Services Examination, Job news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें