Coal India Rescruitment 2022, CIL Recruitment 2022, CIL Bharti 2022: कोल इंडिया लिमिटेड, CIL ने अधिसूचना जारी कर मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू हो गई है एवं उम्मीदवार 22 जुलाई तक पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाना होगा.
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इसके माध्यम से कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 1050 रिक्त पद भरे जायेंगें. माइनिंग, सिस्टम एवं ईडीपी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन में गेट पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
वैकेंसी डिटेल
कुल 1050 वैकेंसी है. जिसमें माइनिंग के 699, सिविल के 160, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्युनिकेशन के 124 एवं सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद शामिल हैं.
योग्यता
आवेदक द्वारा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग किया होना चाहिए.
आयु सीमा
अधिकतम 30 वर्ष तक के उम्मीदवार कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सैलरी
उम्मीदवारों को 50,000 – 1,60,000, तक का पे स्केल दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
पदों के लिए आवेदन करने पर अनारक्षित/ओबीसी (क्रीमीलेयर और नॉन क्रीमीलेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग/ईएसएम/कोल इंडिया के कर्मचारी के लिए यह 180 रुपये है. भर्ती सम्बन्धी अन्य जानकारी नीचे दी गई नोटिफिकेशन लिंक से प्राप्त करें.
CIL Recruitment 2022 Notification
ये भी पढ़ें-
BECIL Sarkari Naukri 2022: 12वीं, ग्रेजुएट के लिए BECIL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी
Sarkari Naukri: 10वीं हैं पास, तो Police डिपार्टमेंट में पा सकते हैं नौकरी, निकली है बंपर वैकेंसी, 52000 मिलेगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job