नई दिल्ली. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण परीक्षाओं के स्थगित होने का सिलसिला जारी है. बिहार फायरमैन भर्ती 2021 लिखित परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया गया है. इस संबंध में बिहार चयन पर्षद ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की है. इस परीक्षा का आयोजन राज्य में 6 जून 2021 को निर्धारित विभिन्न होने पर होना था, जिसे अलगे आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा के लिए नई तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी जाएगी.
बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से अग्निशमन सेवा में सिपाही के 2380 पदों पर भर्तियों के लिए 22 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी 2021 से शुरु हुआ था और आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 थी.
अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य होंगे. तीनों परीक्षा में प्रांत अंकों के आधार तैयार की गई मेरिट सूची के अनुसार अंतिम चयन किया जाएगा.
नीट पीजी, यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2020 के अलावा यूपी लोक सेवा आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भी कई भर्ती परीक्षाओं को कोरोना के कारण पोस्टपोन कर दिया है. वहीं सात से अधिक राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 12, 2021, 16:49 IST