नई दिल्ली. बिहार केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी पर्षद की अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं.
बिहार पुलिस होमगार्ड में सिपाही के 551 पदों के लिए 24 जनवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लिखित परीक्षा में 1,87,784 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 87 अभ्यर्थियों को कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
लिखित परीक्षा से सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. इसके तहत दौड़, ऊॅंची कूद और गोला फेंक में अभ्यर्थियों को पास होना जरूरी है.
सिपाही ड्राइवर भर्ती परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं. सिपाही ड्राइवर के 1722 पदों के लिए लिखित परीक्षा 3 जनवरी 2021 को हुई थी. इस परीक्षामें 32451 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि मई 2021 में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 16, 2021, 13:40 IST