CTET 2021 : सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 में 16 दिसंबर को दूसरी शिफ्ट और 17 दिसंबर को दोनो शिफ्ट की परीक्षाएं तकनकी समस्या के चलते नहीं दे पाने वाले उम्मीदवारों को मौका दिया है. 16 दिसंबर को पेपर नहीं हो पाए पेपर-2 की परीक्षा कल यानी 17 जनवरी को होगी. जबकि 17 दिसंबर को स्थगित सीटीईटी के दोनो पेपर की परीक्षा 21 जनवरी को होगी. इस संबंध में सीबीएसई ने 13 जनवरी को एक नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया था कि 17 जनवरी को परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
सीटीईटी परीक्षा में रखें इन बातों का ध्यान
– सीटीईटी की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना है.
-परीक्षा हॉल के खुलने के तुरंत बाद परीक्षार्थियों को अपनी सीट लेनी होगी, चूंकि पहली बार एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में निर्धारित समय से पहले पहुंचना बेहद आवश्यक है.
-परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेरीफाई किए जाएंगे. सभी रफ कार्य के लिए अभ्यर्थियों को शीट प्रदान की जाएगी. जिसे परीक्षा के बाद जमा करना होगा.
– उम्मीदवारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. अभ्यर्थियों को मास्क पहनकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा साथ ही अ अपने साथ सैनिटाइजर व पानी की ट्रांसपैरेंट बोटल भी साथ ले सकते हैं. सर्दी को देखते हुए भी अभ्यर्थी पूरी तैयारी के साथ ही अपने घर से निकलें.
ये भी पढ़ें
Sarkari Vacancy 2022:10वीं और 12वीं पास के लिए विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्द करें आवेदन
Indian Army Recruitment 2022 Rally: 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, कल से शुरू हो रहा ये प्रोसेस, होगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Covid protocal, Ctet, CTET exam