CTET 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE ने CTET 2021 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा 16 और 17 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए नई डेट्स जारी की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.
नई डेट्स के अनुसार दिसंबर 16 को होने वाली CTET 2021 परीक्षा अब 17 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 21 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. जिसमें 17 जनवरी को परीक्षा एक शिफ्ट में 9:30 से 12:00 तक आयोजित की जाएगी. वहीं 30 जनवरी को परीक्षा दो शिफ्ट में 9:30 से 12:00 और 2:30 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा पूर्णिया के छात्रों के लिए जो परीक्षा 16-17 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली थी वह 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड ने संशोधित एडमिट कार्ड (CTET 2021 Admit Card) भी जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगें.
यह भी पढ़ें –
UP Teachers Bharti : यूपी में 35000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती रुकी, जानें कौन कौन सी भर्तियां फंसी
UPSSSC Lekhpal Exam 2022: बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन, जानिए लेखपाल बनने के लिए परीक्षा पैटर्न
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |