CTET 2022 : सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट है. सीटीईटी का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार सीटीईटी जुलाई 2022 का नोटिफिकेशन सीबीएसई जल्द जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी जुलाई 2022 का नोटिफिकेशन 20 मई को जारी हो सकता है. हालांकि सीबीएसई की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करके अपडेट की जानकारी लेते रहें.
सीबीएसई द्वारा सीटीईटी का आयोजन केंद्रीय विद्यालयों की पहली से 5वीं और 6वीं से आठवीं तक की कक्षाओं में शिक्षक बनने की योग्यता के लिए किया जाता है. इसके लिए दो आवेदन करने होंगे.
बता दें कि सीटीईटी दिसंबर 2021 का आयोजन 16 दिसंबर से 21 जनवरी 2022 तक किया गया था. इसमें पेपर-1 में 18.92 लाख उम्मीदवारों और पेपर 2 के लिए 16.62 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. हालांकि, परीक्षा के दौरान पेपर 1 में 14.95 लाख उम्मीदवार और पेपर 2 में 12.78 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2022: विश्वविद्यालय में हो रही हैं टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां, यहां देखें डिटेल और जल्द करें आवेदन
APSSB Recruitment 2022: डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत इन पदों पर हो रही है भर्तियां, 10वीं, 12वीं पास के लिए मौका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Central Teacher Eligibility Test, CTET exam, Teacher job