CTET Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) 16 दिसंबर से देशभर में शुरू होने जा रही है. जो कि 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. परीक्षा (CTET Exam 2021) दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
चूंकि परीक्षा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरों के बीच आयोजित की जा रही है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सख्त कोविड प्रोटोकॉल अपनाएं जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. जो कि नीचे दिए जा रहे हैं. छात्रों को इसका पालन करना अनिवार्य होगा.
सीटीईटी परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के लिए खोले जाएंगे. परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, ऐसे में उम्मीदवारों को जल्दी पहुंच कर अपनी सीट लेनी होगी.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले वहां मौजूद पर्यवेक्षकों द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेरीफाई किए जाएंगे. इसलिए ध्यान से एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं.
बता दें कि सभी उम्मीदवारों को रफ वर्क के लिए परीक्षा हॉल में शीट प्रदान की जाएगी. जो की परीक्षा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को शीट पर्यवेक्षक को लौटानी होगी.
जैसे के ऊपर बताया गया है कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा, ऐसे में छात्रों को बिना मास्क, सैनिटाइजर के परीक्षा केंद्र में अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा पूरी होने तक उम्मीदवार अपनी सीट या एग्जाम हॉल नहीं छोड़ सकेंगे.
यह भी पढ़ें –
Bank jobs Recruitment 2021: कंप्यूटर साइंस में है बीटेक की डिग्री, तो यह बैंक आपको देगा बिना परीक्षा नौकरी, जानें डिटेल
government jobs 2021: इंजीनियरिंग की है डिग्री, तो केंद्र सरकार की इस कंपनी में है नौकरी का मौका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |