नई दिल्ली. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) में एग्जीक्यूटिव समेत विभिन्न पदों पर 1074 भर्तियां निकली हैं. डीएफसीसीआईएल भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है. यह देश के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर उपक्रमों में से एक है. डीएफसीसीआईएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां होनी हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हो गई है. आवेदन 23 मई तक किए जा सकते हैं. इसकी परीक्षा जून में होने की संभावना है. आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं. अभ्यर्थी डीएफसीसीआईएल की वेबसाइट https://dfccil.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. डीएफसीसीआईएल के भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है.
वैकेंसी का विवरण-
जूनियर मैनेजर- 111 पद
एग्जीक्यूटिव- 342 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव- 521
आवेदन योग्यता
अलग-अलग पद के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है, इसलिए आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें. ध्यान रखें कि इंटरव्यू के वक्त शैक्षिक योग्यता की डिग्री/प्रमाण पत्र पेश करने होंगे.
आयु सीमा-
एग्जीक्यूटिव- 18-30 वर्ष
जूनियर मैनेजर- 18-27 वर्ष
जूनियर एग्जीक्यूटिव- 18-30
चयन प्रक्रिया
डीएफसीसीआईएल में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट, वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दो या तीन सेशन में आयोजित किया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि यह परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में होगा.
अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान देने वाली बात है कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में क्वॉलिफाइंग मार्क्स अलग-अलग हैं. जनरल कैटेगरी के लिए 40% मार्क्स, एससी, ओबीसी -एनसीएल , इडब्लूएस के लिए 30% और एसटी के लिए 25% हैं.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं
ये भी पढ़ें-
त्रिपुरा में अगले आदेश तक कक्षा 3 से 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा स्थगित
TJEE 2021 के लिए बड़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, चेक करें नई डेट्स और अन्य डिटेलundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in indian railway
FIRST PUBLISHED : April 24, 2021, 22:17 IST