नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसरों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 41 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी डीयू की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
कॉमर्स - 5
कंप्यूटर साइंस - 5
इलेक्ट्रॉनिक्स – 1
बॉयोमेडिकल साइंस - 4
मैथमेटिक्स – 5
बॉटनी - 5
फिजिक्स - 9
जूलॉजी - 5
केमिस्ट्री- 2
शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए आवेदन फीस का निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को लिए कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ATMA May Registration 2021: एटीएमए मई सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल
BSEH Class 10 Exams: हरियाणा बोर्ड इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को करेगा प्रमोट
इसका रखें ध्यान
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज की जोर से इस भर्ती के लिए 19 अप्रैल 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को 4 सप्ताह के अंदर आवेदन करना होगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in Corona era, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 09:42 IST