होम /न्यूज /नौकरियां /Job Alert: जयपुर में लगने वाला है 2 दिवसीय मेगा जॉब फेयर, बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी

Job Alert: जयपुर में लगने वाला है 2 दिवसीय मेगा जॉब फेयर, बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी

जयपुर में होगा मेगा जॉब फेयर का आयोजन

जयपुर में होगा मेगा जॉब फेयर का आयोजन

बेरोजगारी को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जयपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया ...अधिक पढ़ें

कृष्ण कुमार

नागौर. युवाओ के लिए बेरोजगारी को दूर करने के लिए सुनहरा मौका मिलने वाला है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 20 और 21 मार्च को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग की ओर से दिनांक 20 एवं 21 मार्च को जयपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करवाया जा रहा है. विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों तथा सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, कॉल सेंटर, बैंकिंग व बीमा और अन्य क्षेत्रों की 400 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर के माध्यम से कपंनियों में रोजगार/नौकरी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों एवं अन्य बेरोजगार अभ्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है.

उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जिले के युवाओं और विद्यार्थियों को कॉलेज स्तर पर संपर्क कर आईटी मेगा जॉब फेयर के संबंध में जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवाओं और विद्यार्थियों को मेगा जॉब फेयर का लाभ मिल सके. सूचना प्रौद्योगिकी संयुक्त निदेशक ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए नागौर जिले के लगभग 2,300 विद्यार्थियों/बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण हो चुका हैं. उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में शामिल होने के लिए विद्यार्थी एवं बेरोजगार युवा ऑनलाइन पोर्टल http:/itjobfair.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

बेरोजगारी को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जयपुर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला दो दिन 20-21 मार्च तक चलेगा. मेगा जॉब फेयर का आयोजन सुबह नौ बजे से होगा.

Tags: Employment News, Job news, Nagaur News, Naukri, Rajasthan news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें