EPFO Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी.
EPFO Recruitment 2023: अगर अपने 12वीं पास कर ली है या ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और सरकारी नौकरी करना चाह रहे हैं, तो तैयार हो जाएं. आपके लिए EPFO में बंपर भर्तियां निकली हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, EPFO ने 2800 से अधिक भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में किन पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं, कैसे आवेदन किया जा सकता है. इसकी पूरी जानकारी आप यहां देखें.
दरअसल EPFO में कुल 2,859 वैकेंसी निकली है. जिनमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी. वहीं अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक रहेगी.
कौन कर सकता है आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास के साथ 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन एवं अन्य टाइपिंग योग्यता होनी चाहिए.
उम्र सीमा
पदों के लिए निर्धारित उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए. हांलाकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित कैटिगरी के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.
कैसा होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा. स्टेनोग्राफर पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट की जगह स्टेनो स्किल टेस्ट होगा.
सैलरी
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट -लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये
स्टेनोग्राफर – लेवल 4 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपये
ये भी पढ़ें-
Study Abroad: इन देशों में पढ़ाई के साथ करें नौकरी, हफ्ते में इतने घंटे कर सकते हैं का
Logical Reasoning Questions : पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो सॉल्व करें रीजनिंग के ये प्रश्न
.
Tags: Government jobs, Job
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!