ESIC Recruitment 2022 : मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी 2022 तक होगा.
ESIC Recruitment 2022 : ईएसआईसी कॉर्पोरेशन (ESIC) ने 1120 इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर्स ग्रेड II एलोपैथिक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी में होगी. इस भर्ती के लिए के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है. आवेदन ईएसआईसी की वेबसाइट https://www.esic.in/ पर जाकर करना है. ईएसआईसी भर्ती के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2021 से 31 जनवरी 31 जनवरी तक करना है.
नोटिस के अनुसार इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी किया होना अनिवाय है. जिन उम्मीदवारों की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई होगी वे मेडिकल ऑफिसर्स भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते. इस भर्ती के लिए अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. डिटेल नोटिफिकेशन के लिए ईएसआईसी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट पर जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
मेडिकल ऑफिसर्स भर्ती के लिए आयु सीमा
ईएसआईसी में मेडिकल ऑफिसर्स भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए. आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों और स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन में कार्यरत उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
यहां क्लिक करके शॉर्ट नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
.
Tags: ESIC, ESIC Hospital, Government jobs, Jobs news