Government job Option After 10th:10वीं के बाद भी सरकारी नौकरी मिल सकती है.
Job Option After 10th: आज के मल्टीलेवल दौर में हर इंसान कम उम्र में शोहरत कमाना चाहता हैं. यही कारण है बच्चे कम उम्र में बच्चे नौकरी तलाशने लगते हैं. इसी को देखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे है 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप कौन सी जगहों पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं.
भारतीय नौसेना
10वीं की पढ़ाई के बाद भारतीय नौसेना में करियर बनाया जा सकता है. भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत शेफ, ऑफिसर्स मेस में वेटर की तरह खाना सर्व करना, हाउसकीपिंग, फंड अकाउंटिंग जैसे कई लेवल पर नौकरी निकलती है. 10वीं क्लास की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसमें करियर ऑप्शन चुना जा सकता है. नौसेना में अग्निवीर एमआर के लिए योग्यता 10वीं पास है. नौसेना में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 17 साल से 23 साल तक होनी चाहिए. इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर के लिए joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है.
इंडियन आर्मी
10वीं पास कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी में सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर ट्रेड्समैन जैसे पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इंडियन आर्मी में हर साल ट्रेड्समैन के अंतर्गत ड्रेसर, शेफ, मैनेजर, हाउस कीपर जैसे पदों पर वैकेंसी निकलती है. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 17 से 21 साल होना अनिवार्य है. 10वीं के बाद इंडियन आर्मी में नौकरी पाने के लिए छात्र को फिजिकल और मेडिकल एग्जाम से भी गुजरना पड़ता है, इसलिए खुद को हेल्दी और फिट रखें.
बीएसएफ हेड कांस्टेबल
बीएसएफ में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकलती है. 10वीं के बाद बीएसएफ में एंट्री लेकर करियर बनाया जा सकता है. बीएसएफ हेड कांस्टेबल में करियर बनाते समय ध्यान रखें कि 10वीं में 55 प्रतिशत से ज्यादा नंबर होने चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकली फिट होना भी जरूरी है.
टीचिंग
10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स टीचिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. आप प्राइवेट ट्यूशन टीचर के तौर पर काम कर सकते हैं. टीचिंग के क्षेत्र की खास बात ये है कि आप इस दौरान अपनी पढ़ाई को भी आगे जारी रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
SSC Constable GD 2022 : कांस्टेबल जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 24000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती
DRDO CEPTAM 2022 : डीआरडीओ में स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर 1000 से अधिक वैकेंसी, 7 नवंबर से शुरू होगा आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education, Education Department, Education Minister