Govt. Jobs 2022 : केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नेशनल करियर सर्विस के तहत यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के संबंधित फील्ड का अनुभव रखने वाले ग्रेजुएट्स या पोस्ट ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती शुरुआत में दो साल के लिए होगी. जिसे पांच साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है. नोटिफिकेशन के अनुसार, यंग प्रोफेशनल्स की कुल 112 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in पर जाकर करना होगा.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री बीए, बीई, बीटेक, बीएड में से कोई एक और चार साल का अनुभव होना चाहिए. मास्टर्स डिग्री एमबीए इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, ऑपरेशन रिसर्च, स्टैटिक्स , सोशल वर्क, मैनेजमेंट, फाइनेंस, कॉमर्स आदि में होनी चाहिए. साथ में दो साल का अनुभव भी जरूरी है. बैचलर हों या पीजी, कम से कम 50 फीसदी अंक से पास होना जरूरी है.
यंग प्रोफेशनल पद के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 24 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
यंग प्रोफेशनल पद पर भर्ती होने के बाद हर महीने 50,000 रुपये सैलरी मिलेगी.
यहां क्लिक करके नोटिस देखें
ये भी पढ़ें
Career Guidance: लाखों में सैलरी के लिए बेस्ट हैं ये करियर ऑप्शन, 12वीं के बाद करें इनकी पढ़ाई
Good News : MP एक साल में 1 लाख युवाओं को रोजगार मिलने वाला है, जानिए क्या है प्लान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news, Ministry of Labour and Employment