Sarkari Naukri: फ़ार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.
Government Jobs 2023, ECHS Recruitment 2023: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन, डिप्लोमा एवं एमबीबीएस करने वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. वह भी बिना परीक्षा के. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम, ECHS ने क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर, चौकीदार, सफाई वाला से लेकर नर्सिंग असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है.
हांलाकि भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि कल यानी 31 जनवरी है. ध्यान दें कि इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन पत्र कल तक दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए. उम्मीदवारों को इस पते पर आवेदन पत्र भेजना है-
ध्यान दें कि आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता एवं कार्य अनुभव की स्व-सत्यापित प्रतियां भी लगानी होंगी.
सैलरी
अलग अलग पदों के लिए 16,800 रुपये से लेकर 75,000 रूपए तक का वेतन निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन
Station Sainik Institute, C/o HQ Jharkhand & Bihar Sub Area, Danapur Cantt,
Patna (Bihar) – 801503 पर होगा. इंटरव्यू 20, 21 एवं 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2023 : आईआईटी में नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर हो रही भर्ती, 15 फरवरी तक भरें आवेदन फॉर्म
Sarkari Naukri 2023 : राजस्थान में सूचना सहायक की 2730 वैकेंसी, 40 साल तक के ग्रेजुएट करें आवेदन
.
Tags: Government jobs, Job, Job news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!